बीते तीन माह पूर्व केसी बोकाडिया द्वारा निर्देशित फिल्म ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ पर रोक लगाने के लिए मेरे द्वारा दायर एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए माननीय न्ययालय ने आज उस फिल्म के प्रसारण पर रोक लगा दी। माननीय मुख्य न्यायाधीश एम नरसिम्हाा रेड्डी व न्यायमूर्ति विकास जैन की डबल बेंच ने इस मामले पर हमारे अधिवक्ता सुनील कुमार की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए इस फिल्म के आपत्तिजनक पोस्टर को हटाने तक इस फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने का आदेश तो दिया ही साथ ही केन्द्रीय फिल्म सेंंसर र्बोर्ड को भी यह नोटिस जारी किया है कि कैसे इस फिल्म के आपत्तिजजक दृश्य को पास किया गया। गौरतलब है कि मशहुर फिल्म निर्माता के सी बोकाडिया द्वारा निर्देशित इस फिल्म में फिल्म की अभिनेत्री मल्लिका शेरावत को नंगे बदन लाल बत्ती लगी गाड़ी की छत पर तिरंगा लपेटे दिखाया गया था जिस राष्ट्रीय ध्वज के अपमान के खिलाफ मैंने पटना हाइकोर्ट में तीन माह पूर्व एक जनहित याचिका दायर की थी तथा इस फिल्म के निर्देशक के सी बोकाडिया व अभिनेत्री मल्लिका शेरावत पर आपराधिक मुकदमा चलाने की मांग के साथ इस फिल्म के प्रसारण पर रोक की मांग की थी। सृत्रों के अनुसार इस फिल्म के निर्माता के सी बोकाडिया बुधवार को पटना पहुंच रहे हैं जहां वह उच्च न्यायालय में अपना पक्ष रखने वाले हैँ।